Ma Saraswati ji ki vandana माँ सरस्वती जी की वंदना
माँ सरस्वती जी ज्ञान की देवी हैं, जो ज्ञान देती हैं। इस दुनिया में ज्ञान ही ऐसा है, जिसे कोई चुरा नहीं सकता, छीन नहीं सकता, आपका ज्ञान आपके पास ही बना रहेगा। ज्ञान ही ऐसा है, जो आपको हर समस्या का हल दे सकता है। ज्ञान के बल पर वह व्यक्ति भी जो गरीबी की बेड़ियों से जकड़ा हो, वह भी गरीबी के बंधनों को तोड़कर हवाई यात्रा करने तक का सफ़र कर सकता है। मेरे ब्लॉग “सुहाना सफ़र” पर आप ट्रेवल रिलेटेड जानकारी पायें, कि उससे पहले माँ सरस्वती जी की वंदना –
माँ सरस्वती जी की वंदना
माँ सरस्वती जी की वंदना
वीणावदिनी ज्ञान की देवी, अपनी दया बरसा देना,मेरे सर पर हाथ धरो माँ, ज्ञान की ज्योति जगा देना।
वीणावदिनी ज्ञान की देवी, अपनी दया बरसा देना,मेरे सर पर हाथ धरो माँ, ज्ञान की ज्योति जगा देना।
तू सारे संगीत सँवारे, रागो मे आभास तेरा, साजों की आवाज़ तुझी से, सारे सुरों मे वास तेरा। सारे सुरों मे वास तेरा।
राग – रागिनी मेरी सरगम, इनको और खिला देना। मेरे सर पर हाथ धरो माँ ज्ञान कि ज्योति जगा देना।
वीणावदिनी ज्ञान की देवी, अपनी दया बरसा देना। मेरे सर पर हाथ धरो माँ, ज्ञान की ज्योति जगा देना।
ग्रंथों के हर पन्ने पर, तू ही शब्द सजाती हैं। कलम थमा के तू कवियों से प्यारे गीत लिखाती है, प्यारे गीत लिखती है।
चलती रहे बस मेरी लेखनी, माँ इतना योग्य बना देना। मेरे सर पर हाथ धरो माँ ज्ञान की ज्योति जगा देना।
तेरी कृपा से कला निखरती, रंग खिले तस्वीरों मे। तू सतरंगी जीवन करती, रंग भरे तक़दीरो मे।
जग मे ऊँचा नाम रहे माँ ऐसी युक्ति लगा देना। मेरे सर पर हाथ धरो माँ ज्ञान कि ज्योति जगा देना।
वीणावदिनी ज्ञान की देवी, अपनी दया बरसा देना,मेरे सर पर हाथ धरो माँ, ज्ञान की ज्योति जगा देना।
जब-जब बोलूँ कोई वाणी,अमृत की बौछार लगे, मधुर वचन हर मन को भाये, वीणा की झंकार लगे।
कंठ बसो हे मातु शारदे, मीठे बोल सिखा देना। मेरे सर पर हाथ धरो माँ ज्ञान कि ज्योति जगा देना।
वीणावादिनी ज्ञान की देवी, अपनी दया बरसा देना, मेरे सर पर हाथ धरो माँ, ज्ञान की ज्योति जगा देना।
वीणावदिनी ज्ञान की देवी, अपनी दया बरसा देना,मेरे सर पर हाथ धरो माँ, ज्ञान की ज्योति जगा देना।
यह भी पढ़ें-
ganesh-laxmi-aarti-जय-गणेश-लक्ष्मी-आरती।
bade-hanuman-बड़े-हनुमान-जी-मन्दिर-जहाँ-रहती-है-हनुमान-जी-की-शक्ति
krishna-janmbhoomi-mandir/ कृष्ण जन्म भूमि मन्दिर मथुरा
baba-baidyanath-dham-बाबा-बैद्यनाथ-धाम-जहाँ-पूरी-होती-मनोकामना
ma-ganga-माँ-गंगा-पहुँची-हनुमान-मन्दिर
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷🪷